अल्मोड़ा: जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना राजेश मठपाल ने बताया कि शहर के एक निजी होटल हिमसागर में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना-रीप के तहत नवनियुक्त सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिवस में सीएलएफ स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित थे।
सहायक प्रबन्धक लेखा ने आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। वही आज होटल हिमसागर, अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम देग वृद्धि परियोजना-रीप अन्तर्गत नवनियुक्त CLF स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के सम्बन्ध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में Training of District, Block Staff of USRLM on Transforming CLFs as LC का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में सहायक प्रबन्धक लेखा, द्वारा आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों की जानकारी के साथ ही लेखा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् सहायक प्रबन्धक-मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, ने परियोजना से सम्बन्धित RAWPB के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसके उपरान्त युवा प्रोफेशनल के एम एण्ड आईटी ने परियोजना की रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की, इसी क्रम में सहायक प्रबन्धक संस्थांए एवं समावेशन द्वारा सहकारिता एवं कलस्टर में नियुक्त सीएसएफ / कार्यकारिणी के कार्यों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों और सहकारिता निदेषक मण्डल एवं सहकारिता दस्तावेजों, ऑडिट व वार्षिक आम सभा के बारे में भी बताया गया। तत्पश्चात् सहायक प्रबन्धक सेल्स ने उद्यम स्थापना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
गोपाल दत चबडाल ने परियोजना के अन्तर्गत कृषि सम्बन्धी गतिविधियों जिसमें बीज एवं कृषि यन्त्रों की जानकारी दी। तत्पश्चात् सुनील जोशी द्वारा लाईव्लीहुड, अल्ट्रापुअर, व्यवसाय प्लान से सम्बन्धित जानकारी दी तथा सभा के अन्त में जिला परियोजना प्रबन्धक रीप द्वारा परियोजना गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी को अपने कार्यों एवं जिम्मेदारियों को पूर्ण लगन, निष्ठा व ईमानदारी के करने को कहा गया तथा प्रशिक्षण के अन्तिम दिन वहां उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में CLF स्टॉफ के साथ-साथ ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ अल्मोड़ा भी उपस्थित थे। जिसमें जिला परियोजना प्रबन्धक रीप राजेश कुमार मठपाल, समस्त सहायक प्रबन्धक विक्रम सिंह तोमर, संदीप सिंह, इन्द्रा अधिकारी, दीपक चन्द रमोला, गोपाल दत्त चबडाल, सुनील कुमार जोशी एवं यंग प्रोफेश्नल श्री उत्कर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।