आईपीएल 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज इंडियन प्रीमियर लीग का नौवा मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स दो बदलाव के साथ उतरी है जबकि राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रनों से करारी मात दी है।
यह भी पड़े: बिग ब्रेकिंग: माफिया मुख्तार अंसारी का निधन, पेट में तकलीफ के कारण किया था भर्ती।
आपको बता दे कि चोट के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत नहीं बदली है। राजस्थान रॉयल्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स की टीम ने हराया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल के 17वें सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ नहीं बदला है। खुद कप्तान पंत भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।