बांदा: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को पेट में तकलीफ के कारण सोमवार की रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। वेंटिलेटर पर रखकर उनका इलाज शुरू किया गया। पेट की तकलीफ को देखते हुए एनिमा लगाया गया, जिससे उन्हें राहत मिली। 14 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे मुख्तार अंसारी को मंगलवार शाम लगभग 6:15 बजे फिर से बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें मेडिकल कॉलेज से सुरक्षा के घेरे में सपोर्ट लाइफ एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया। इसी बीच एक अभी बड़ी खबर सामने आ रही है की माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है।
यह भी पड़े: बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां, हुई मौत।