लोकसभा चुनाव लाइव: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले ही चरण में आज मतदान होगा। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
- लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
- कुल मतदाता-83,37,914
- महिला मतदाता-40,20,038
- पुरुष मतदाता-43,17,579
- ट्रांसजेंडर मतदाता-297
- सर्विस मतदाता-93,187
- फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
- 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
- दिव्यांग मतदाता-80,335
- कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
- टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
- गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
- अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
- नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
- हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726
लाइव
19 अप्रैल 2024 07:00
बूथ पर वेबकास्टिंग शुरू
जनपद अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग शुरू हो गई है।
08: 28 Am
वही मतदान केंद्र महिला सखी बूद संख्या 78 भवानी दत्त तिवारी द्वाराहाट में कुल वोटर 399 है जिसमे अभी तक 47 वोटरों ने अपना मतदान कर लिया है ।लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला।
सीएम धामी ने कही ये बातें
कुमाऊं में लोकतंत्र का उत्सव देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि अबकी बार, 400 पार में उत्तराखंड का पूरा सहयोग मिलेगा। उत्तराखंड की जनता से आर्शीवाद मिलेगा। पांचों की पांचों सीटें हम ऐतिहासिक पदों से जीतेंगे।
अजय टम्टा ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने पत्नी संग बूथ पहुंचकर मतदान किया।