हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है यहां हल्द्वानी के बस स्टेशन में सो रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया। बरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 3 दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट, आज इन जिलाें में होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा रिपोर्ट।
मिली खबर के अनुसार युवक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के जलना पोस्ट ऑफिस के लमगडा क्षेत्र के ढेला गांव के निवासी 32 वर्षीय संतोष बिष्ट लंबे समय से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रह रहे थे। तभी बीते बुधवार की शाम वह रोडवेज परिसर में लोगों को घूमते हुए दिखाई दिए जिसके बाद वह यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर सो गए थे। जिन्हें बीते गुरुवार की सुबह रोडवेज के कर्मियों ने उठाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठे। इसके बाद घबराए रोडवेज कर्मियों ने संतोष बिष्ट के बेहोश होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिस पर तत्काल पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची जहां से युवक को एसटीएच अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक की मौत की वजह क्या थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जानकारी में पता चला है कि युवक पीलिया की बीमारी से जूझ रहा था। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा यूसीसी, सीएम धामी ने फिर दिए दिए संकेत।