UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन आ गया है। हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए 13 दिसंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 04 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन तिथियों के दौरान आवेदन कर लें।
जरूरी तारीख
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Lower PCS) 2024 के लिए जरूरी तारीखें भी जारी की हैं। जिसके अनुसार उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई, सुधार और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
भर्ती इवेंट जरूरी तारीखें
- विज्ञापन प्रकाशन और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख 13 दिसंबर 2024
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2025
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की तिथि 10 जनवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025
योग्यता
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उत्तराखंड लोअर पीसीएस की यह भर्ती 113 पदों पर निकाली गई है। इसमें नायब तहसीलदार के 36, उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक 36, विपणन निरीक्षक 06, आबकारी निरीक्षक 05, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 05, खांडसारी निरीक्षक 03, ज्येष्ठ गन्ना विकार निरीक्षक 01, गन्ना विकास निरीक्षक 02 पर वैकेंसी निकाली गई हैं।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
अपना आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
आखिरी में उम्मीदवार अपने फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें।
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने Group 2 परीक्षा 2024 के जारी किए परिणाम, ऐसे करे चैक।