Maharashtra Jharkhand Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. महाराष्ट्र में एक फेज में तो झारखंड में दो चरण में मतदान होंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. वहीं, झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर तो दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड चुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे.इसे लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने बुधवार को स्क्रीनिंंग कमेटी की बैठक बुला ली है. बीजेपी के नेता भी शाम को जुटने वाले हैं।
चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही कुछ वायनाड समेत कई सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम।
यह भी पढ़ें:आज है “मिसाइल मैन” एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन, हिमाचल में देवभूमि को तरक्की के बताए थे नौ सूत्र।