अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से नए साल की पहली सुबह ही एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना की खबर आई है। जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिरने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बुधवार सुबह की है, जब श्रद्धालु आर्टिगा कार (संख्या यूपी-16ईके 2368) से जागेश्वर धाम जा रहे थे। अल्मोड़ा-बाड़ेछीना मार्ग पर दलबैंड पेठशाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकाला। कार में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से तीन को हल्की चोटें आईं और वे स्वयं खाई से बाहर निकलकर सडक़ तक पहुंचे। बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया।
घायलों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं:
- अमर शर्मा (पुत्र अमरनाथ, निवासी बरेली)
- अंकित (पुत्र अमरनाथ, निवासी बरेली)
- आशु शर्मा (पुत्र अमरनाथ, निवासी बरेली)
- सुरेश शर्मा (पुत्र मोहन लाल, निवासी नोएडा)
- दीपक शर्मा (पुत्र यतेन्द्र शर्मा, निवासी नोएडा)
- प्रदीप शर्मा (पुत्र धुर्वेन्द्र शर्मा, निवासी नोएडा)
- सुनील शर्मा (पुत्र मोहन लाल, निवासी वाराणसी)
सभी घायलों का उपचार अल्मोड़ा के अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, चार घायलों की स्थिति गंभीर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे पर्वतीय सडक़ों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, विशेष रूप से सर्दियों में, जब सडक़ें फिसलनभरी हो सकती हैं।
नए साल के पहले दिन हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धालुओं के परिजन और स्थानीय लोग हादसे से गहरे सदमे में हैं। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं।
यह भी पढ़े : 1 जनवरी 2025 से चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, धन लक्ष्मी के साथ बन रहे कई दुर्लभ योग।