आज टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। हालांकि, इसके कई समीकरण है। अफगानिस्तान को सिर्फ जीत चाहिए। ऐसा होते ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 115 रन बनाए। राशिद खान ने 10 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। इनमें तीन छक्के शामिल हैं। वहीं, करीम जनत सात रन बनाकर नाबाद रहे। पारी खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन अब बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। यह मैच अगर रद्द होता है या अफगानिस्तान जीतता है तो राशिद की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, अगर बांग्लादेश से लक्ष्य को 12.1 ओवर या इसके अंदर चेज करता है तो उसके भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस हैं। अगर इसके बाद स्कोर चेज होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
यह भी पड़े:भारत का बदला हुआ पूरा, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया की राह हुई कठिन।