द्वाराहाट: द्वाराहाट विकासखण्ड के सेला में खड़ी कार को अराजकतत्वों ने आग लगाकर जला डाला। पुलिस के मुताबिक भतौरा सेला बिंता, द्वाराहाट निवासी विरेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ साल पहले उन्होंने कार खरीदी थी। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था, किन्हीं कारणों से वह कार अपने नाम नहीं करा पाया। बीते 14 जून को रात उसने रोज की तरह कार को सेला में खड़ा किया था। रात लगभग 11 बजे अराजकतत्वो ने कार को आग लगा दी। कार जलकर खाक हो गई। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में अराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी है।