रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है. वहीं, इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किये जायेंगे. इसके साथ ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट यानी http://ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में मौसम आज बदलेगा करवट, इन जिलों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी, बारिश की भी चेतावनी