द्वाराहाट: अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड द्वाराहाट के यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल से 5 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा। खबर द्वाराहाट से है जहां यूनिवर्सल स्कूल द्वाराहाट के 4 विद्यार्थियो आदित्य नेगी, अनुष्का रावत, अभिनव तिवारी तथा अर्नव गिरी ने कक्षा 6 के लिए तथा आयुष भट्ट ने कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा पास की है। प्रबंध समिति, अभिभावकों और शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य भुवन पंत तथा समस्त यूनिवर्सल परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित बच्चों की ई-काउसिलिंग के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद अंतिम चयन होगा।
यह भी पड़े: बागेश्वर जिले के इस सरकारी स्कूल के 40 बच्चों का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हुआ चयन।