हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रदेश में दुखद खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के बिन्दुखत्ता निवासी एक छात्रा हाईस्कूल में फेल हो गई। फेल होने के बाद वह सदमे में आ गई। जिसके बाद उसने बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ गटक लिया। परिवार वाले उसे आनन फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी इंचार्ज से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण तेवतिया ने बताया कि संजय नगर बिन्दुखत्ता निवासी शानू आर्या 16 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा थी। जिसका 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आया। रिजल्ट में वह फेल हो गई। इस कारण उसने बुधवार की शाम करीब छह बजे विषैला पदार्थ निगल लिया।
यह भी पड़े: आग से धधके दूनागिरी मंदिर के जंगल, आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, लाखों की संपदा का हुआ नुकसान।