मनोरंजन डेस्क: फिल्म इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर संजय दत्त Sanjay Dutt आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये फेमस एक्टर बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने अपने पिता जो खुद एक सुपरस्टार थे और मां जो एक फेमस एक्ट्रेस थी उनसे एक्टिंग सीखी और बचपन में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था। जब इनका करियर उड़ान भर रहा था तब यह एक ऐसे केस में फंसे की इनकी जिंदगी रुक गई। इनकी लाइफ में इतने उतार चढ़ाव आए कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इस पर फिल्म बना दी। उस समय फैंस को एक्टर के बारे में कई चौंकाने वाले राज पता चले। आपको बता दे हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से बुलाए जाने वाले एक्टर संजय दत्त की। आज संजय दत्त के बर्थडे पर उनकी जिंदगी के ऐसे पहलुओं के बारे में जानते हैं जो शायद ही आपको पता हो।
यह भी पड़े:भारतीय सेना ने Territorial Army टेरिटोरियल आर्मी में निकाली भर्ती जानिए क्या है योग्यता?
संजय दत्त मना रहे अपना 65वां जन्मदिन
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था। माता पिता ने बेटे संजय का करियर बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। संजय दत्त को अपनी पहली फिल्म पिता के प्रोडक्शन हाउस से मिली थी। संजय दत्त जब अपने करियर के पीक पर थे उस समय उन्होंने एक्ट्रेस रेखा के साथ फिल्म‘जमीन आसमान’की थी और दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे, पर संजय दत्त की मां नरगिस को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थी। जब संजय दत्त का नाम ड्रग्स केस में आया उस समय रेखा इमोशनली एक्टर के करीब आई थीं।, पर ये रिश्ता ज्यादा टाइम तक नहीं चल सका।
संजय दत्त का ‘केडी’- द डेविल’ लुक
अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी’- द डेविल’ की घोषणा की है और फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है। इस फिल्म में वो ‘धाक देवा’ का किरदार निभाएंगे। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- दानव लोकतंत्र के देवता धाक देवा ने केडी के विंटेज युद्ध के मैदान में कदम रख दिया है और अब तूफान लाने की बारी उनकी है।
अभिनेता एक विंटेज कार के सामने खड़े हैं, उनके सिर पर पुलिस की टोपी, हाथ में लाल डंडा, गले में पुलिस की बेल्ट, तेंदुए की प्रिंट वाली शर्ट, उसके ऊपर डेनिम जैकेट, नीचे काली लुंगी, पैरों में बूट, लंबे बाल और दाढ़ी, आंखों पर चश्मा और माथे पर तिलक है। ध्रुव सरजा स्टारर ‘केडी’- द डेविल’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें रेशमा, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति अहम भूमिका में नजर आएंगे।
जानें कब होगी रिलीज
फिल्म 13 नवंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। आपको बता दें, इस मूवी को प्रेम ने लिखा है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता सुप्रीत हैं और फिल्म केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: सिंगर राहत फतेह अली खान की दुबई एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार