नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में बड़ा एक्शन हुआ है। एमसीडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेई को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एई को निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर संसद में चर्चा हुई। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को घेरा। बीजेपी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी की नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने इस घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मामले में पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का मुआवजा परिवार के दुख को कम नहीं कर सकता है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने इस मामले में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर सवाल किया।
यह भी पड़े:कलयुग के ‘श्रवण कुमार’! मां को कंधे पर लेकर चारधाम यात्रा पर निकले दो भाई।
सरकार वादा पूरा करने में विफल रही
डिंपल ने कहा कि देश का युवा निराश है। निराशा संभव को भी असंभव बना देती है। सरकार वादा पूरा करने में विफल रही है। बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। युवाओं का मनोबल गिराने का काम किया।
सरकार ने स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं किया
अग्निवीर जैसी योजनाएं बनाई गईं। एससी और एसटी को लेकर दिक्कत हो रही है। मैं पूछना चाहती हूं कि महिलाओं को लेकर यह सरकार क्या कर रही है। स्वास्थ्य के लिए कुछ भी नहीं किया। लखनऊ में कैंसर इंस्टीट्यूट पर 1000 करोड़ रुपए लगे हैं। लेकिन उसको ठीक से नहीं चलाया जा रहा है। अगर सरकार ठीक से चला लेती है तो इलाज बहुत सस्ता हो जाएगा।
यह भी पड़े:राहुल गांधी ने बजट को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-भारत के संघीय ढांचे की गरिमा’ पर हमला है।
सांसद पप्पू यादव ने खड़े किए सवाल
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे का मुद्दा सोमवार को संसद में भी गूंजा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सवाल इस देश की बच्ची का है. तान्या हमारे बिहार की बच्ची थी. मिडिल क्लास की बच्ची तान्या की मौत इस हादसे में हुई है. पूरे देश के बच्चे दिल्ली और कोटा कोचिंग में तैयारी करने आते हैं. ऐसी घटना पूर्व में भी घटी है और बार-बार इसपर चर्चा होती रही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोई मानक कोचिंग के लिए तय नहीं है. सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी और भाजपा की लड़ाई में नहीं हूं।
क्या है दिल्ली कोचिंग हादसा?
गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश का पानी अचानक इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया. पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. देखते ही देखते करीब 12 फीट तक पानी बेसमेंट में भर गया. इस हादसे में तीन विद्यार्थियों की मौत डूबने से हो गयी जबकि दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों का रेस्क्यू किया गया था. मामले में गिरफ्तारी भी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पड़े:हिमाचल प्रदेश के किनौर में बादल फटने से तबाही, फसलें तबाह।