-
मुख्य बिंदु: बजट सत्र 2024
-
नौ प्राथमिकताओं को बजट में किया शामिल
बजट सत्र 2024: 2024-25 के आम बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है। रेलवे के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए उत्तराखंड को केंद्र की ओर से 5131 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह रेलमंत्री(railway Minister)अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar)ने ये जानकारी दी। रेलमंत्री ने बताया कि बजट में उत्तराखंड के लिए रेलवे क्षेत्र में 5131 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और चार नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। रेलमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बागेश्वर, गरसैंण, बागेश्वर, टनकपुर और देहरादून- सहारनपुर रेल लाइन की डीपीआर भी बनेगी।
यह भी पड़े: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, PCB ने मानी हार
बता दें कि हर साल प्राकृतिक आपदाओं का दर्द झेलने वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड की चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में दिखी थी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का जिक्र किया था। वहीं, उत्तराखंड को स्पेशल पैकेज देने की बात भी कही थी।
समय भले ही ज्यादा लगे, लेकिन काम होगा मजबूत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में सुरंग बनाने के लिए जिन दो टीबीएम यानी टनल बोरिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन बोरिंग मशीनों का नाम ‘शिव’ और ‘शक्ति’ रखा गया है. उत्तराखंड में काम कितना चैलेंजिंग है? इसको लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया.केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ नए हैं. नए पहाड़ में मिट्टी ज्यादा पाई जाती है, जो सुरंग बनाने में मुश्किल पैदा करती है. जबकि, जो पर्वत पुराने हैं, उनमें मिट्टी पत्थर में तब्दील हो जाती है. जो सुरंग बनाने या अन्य कामों के लिए सुरक्षित होता है.ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में सुरंग बनाना कितना सुरक्षित?हिमालय के पहाड़ों में सुरंग बनाने के लिए हिमालयन टनलिंग मेथ्ड यानी एचटीएम ईजाद किया गया है. ताकि, हिमालय के युवा पहाड़ों के भीतर सुरंग बनाई जा सके. हिमालयी राज्य में रेलवे की जो सुरेंगे बनाई जा रही है, वो बेहद एडवांस तकनीक के साथ बन रही है।
नौ प्राथमिकताओं को बजट में किया शामिल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए नौ प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है, जो भारत के समग्र विकास को सशक्त करने में कारगर साबित होगी। यह बजट आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया गया है। इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख रुपये का ऋण देने की व्यवस्था की गई है। कौशल विकास के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है। साथ ही मुख्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है।
रेलवे के लिए ₹2,62,200 करोड़ के रिकॉर्ड आवंटन के लिए माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का धन्यवाद। इस बजट का बड़ा हिस्सा यानी ₹1,08,000 करोड़ safety related activities के लिए आवंटित किया गया है। pic.twitter.com/BcaQ0nahQ4
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 23, 2024
उन्होंने कहा कि पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए एक लाख रुपये से कम वेतन होने पर 15 हजार रुपये की मदद मिलेगी। जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश ऋण मिलेगा। यह ऋण हर साल एक लाख छात्रों को मिलेगा। इससे निश्चित रूप से प्रदेश के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
वर्ष 2024-25 के बजट में उत्तराखंड को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए आवंटित किए गए 5,131 करोड़ रुपये: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी#Budget2024#BudgetForViksitBharat#UnionBudget2024@PIB_India @RailwayNorthern pic.twitter.com/vYsa0vIflZ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 24, 2024
यह भी पड़े: मोदी 3.0: आज होगा एनडीए सरकार का पहला बजट पेश, निर्मला सीतारमण लगातार सातवां बजट करेगी पेश।