7.5 C
Uttarakhand
Saturday, December 21, 2024

Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे ये फिल्म

Pushpa 2: The Rule OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और जबरदस्त ओपनिंग की थी. वहीं, एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब पुष्पा 2 के फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी ये फिल्म घर बैठकर देखना चाहते हैं तो नए साल पर आपको तोहफा मिलने जा रहा है. चलिए जानते हैं ‘पुष्पा 2’ कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: जेल से बाहर आएगा पुष्पा, कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत।

किस OTT पर रिलीज होगी पुष्पा 2

मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने खरीदे हैं. मेकर्स ने लगभग 275 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को ये राइट्स बेचे हैं. वहीं, अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें तेज हो गई हैं. मेकर्स नए साल के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. ऐसे में फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए साल के मौके पर नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सिक्योरिटी टिप्स 2024: अपने डेटा को सुरक्षित रखने के बेस्ट तरीके

पुष्पा 2′ की वर्ल्डवाइड कमाई

विश्व स्तर पर, फिल्म ने 1445 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। सुकुमार की निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ एक लाल चंदन तस्कर पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाती है।

कहां देख पाएंगे पुष्पा 2?

फैंस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदें हैं. फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की डिमांड बहुत तगड़ी है. हालांकि, फैंस को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

नेटफ्लिक्स पर कब देख पाएंगे पुष्पा 2?

बता दें कि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन अगर आप टिपिकल रिलीज पैटर्न को फॉलो करें तो ये फिल्म थिएटर रिलीज के 6-8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबरें हैं कि फैंस को ऑनलाइन फिल्म देखने के लिए फरवरी 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा. वहीं GQ की रिपोर्ट की मानें तो फैंस 15 से 30 जनवरी के बीच में घर बैठे पुष्पा 2 का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles