रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां दो बच्चों की मां अपने साथ सोने के जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला के प्रेमी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर दोनों की एक साथ तस्वीरें भी सांझा की है। वहीं आरोपी युवक व पीड़ित युवक की पत्नी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है। पीड़ित युवक ने पुलिस प्रशासन में मामला दर्ज करवाते हुए अपनी पत्नी और पुत्र की तलाश के लिए मदद की गुहार लगाई है ।
मिली खबर के मुताबिक, नैनीताल जिले के रामनगर के सुंदरखाल गांव के ढिकुली की निवासी 27 वर्षीय रीना कुमारी बीते 18 मई को अचानक से लापता हो गई जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं बीते 19 मई को रीना के पति सुनील कुमार ने पुलिस प्रशासन में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी रीना अपने 4 साल के बेटे आदित्य व अपने पिता गोपाल राम के साथ मेरठ से रामनगर के लिए पहुंची जहाँ पर रीना के पिता उसे छोड़कर पहाड़ की ओर चले गए थे लेकिन रीना काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची।
इसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई तो वो CCTV फुटेज में रामनगर रोडवेज स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ दिखाई दी। वहीं सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी रीना व उनके ससुर का नम्बर बन्द आ रहा है। सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी रीना की कुछ तस्वीरें किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड है जिसे ashupahadi9673 व pahadi9673 आईडी से सांझा किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 7088913632 कभी बंद आ रहा है तो कभी चालू हो रहा है।