आईपीएल 2024: इंतजार हुआ खत्म, आखिरकार आज आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने अपनी बात रखी।फैफ डु प्लेसी ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारत के सबसे महानतम क्रिकेटरों में एक हैं. आईपीएल इतिहास की 2 सबसे बेहतरीन टीमें आमने-सामने होगी. लिहाजा, यह मुकाबला शानदार होने वाला है।
यह भी पड़े: लोकसभा चुनाव 2024: कर्मचारियों के लिए बने 2 ट्रेनिंग सेंटर
उद्घाटन समारोह में लगेगा बालीवुड का तड़का
उद्घाटन मुकाबले से पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ, संगीतकार एआर रहमान व गायक सोनू निगम प्रस्तुति देंगे।
आइपीएल में ये होगा पहली बार –
एक ओवर में गेंदबाज अब एक की जगह दो बाउंसर फेंक सकेंगे। टीवी अंपायरों के सटीक निर्णय के लिए स्मार्ट रीप्ले सिस्टम का प्रयोग।
नंबर गेम
6 टीमें अब तक जीत चुकी हैं आइपीएल की ट्राफी 5-5 बार खिताब जीत चुके हैं चेन्नई और मुंबई
आईपीएल 2024 में नहीं दिखेंगे ये बड़े सितारे
मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रूक।
यह भी पड़े: 22 मार्च 2024 राशिफल,जाने क्या कहते है आपके सितारे।