19.8 C
Uttarakhand
Wednesday, October 9, 2024

PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 जीतकर आज बारबाडोस से दिल्ली लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कप्तान रोहित शर्मा, बैट्समैन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले हैं।

befunky collagee 52 66865a9264c60 PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से बात करते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. इस दौरान विश्व कप ट्रॉफी भी पीएम मोदी ने अपने हाथ में ली है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक रोड शो करेगी ताकि फैंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नज़दीकी झलक देख सकें. इसके बाद टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पड़े:टी20 वर्ल्ड कप 2024: पाकिस्तानी मीडिया का बेतुका बयान, सूर्यकुमार ने कैच पकड़ते की चीटिंग, बाउंड्री पर लगा पैर, जानिए क्या है सच्चाई।

team india world winning indian team pm modi pm modi team india pm modi world cup trophy pm mo fde8f7f5b209687c063504a938928046 PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता, लेकिन तूफान बेरिल के कारण वो वापस नहीं लौट सके थे।बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. इसके बाद विशेष विमान से खिलाड़ी गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचे. फिर टीम का आईटीसी मौर्य होटल में जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पड़े:वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत पहुंची टीम इंडिया,फैंस ने किया जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री के साथ करेंगे ब्रेकफास्ट।

team india world winning indian team pm modi pm modi team india pm modi world cup trophy pm mo b33042ae43909d5945a14e7bbede9efb PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

टीम इंडिया ने पहनी खास जर्सी

team india world winning indian team pm modi pm modi team india pm modi world cup trophy pm mo 2078eea6d92a0c4da7590b8e0dabd112 PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए टीम इंडिया के सदस्य खास जर्सी पहनकर पहुंचे. इस जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो के साथ दो सितारे भी थे। जर्सी पर मोटे अक्षरों में चैंपियंस लिखा हुआ था

टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम अब सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है. टीम दोपहर 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. मुंबई पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में आराम करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे नरीमन पॉइंट से विजय परेड निकलेगी. इस विजय परेड में खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ खुली बस में सवार होंगे। इस विजय परेड में बड़ी संख्या में भारतीय टीम के प्रशंसक भी हिस्सा लेंगे। यह विजय परेड नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी. जहां टीम इंडिया को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

images 24 PM मोदी से मिलने के लिए भारतीय टीम ने पहनी खास जर्सी, टीम मुंबई के लिए हुई रवाना।

यह भी पड़े:एक बार फिर देवभूमि हुई शर्मशार, रानीखेत में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

50FansLike
21FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles