19.6 C
Uttarakhand
Wednesday, December 11, 2024

Flipkart Big Saving Days सेल में धमाका! AI फीचर्स से लैस Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Flipkart की धमाकेदार सेल, Big Saving Days, 2 मई से शुरू हो रही है| इस सेल में कई नामी ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं, जिनमें से एक है Samsung का दमदार फोन Galaxy S23. अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस और स्मार्ट फीचर्स से भरपूर फोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.

तो आइये जानते है Flipkart Big Saving Days सेल में मिल रहे Samsung Galaxy S23 पर मिल रहे डिस्काउंट और इसके खास AI फीचर्स के बारे में :-

धांसू डिस्काउंट – Samsung Galaxy S23 अब पहले से भी ज्यादा किफायती!

Samsung Galaxy S23 के 128 gb वाले वैरिएंट की लॉन्चिंग कीमत ₹74,999 थी, लेकिन Flipkart Big Saving Days सेल में आपको यह दमदार फोन बहुत ही कम कीमत पर मिल सकता है. सेल के दौरान Galaxy S23 की शुरुआती कीमत घटकर सिर्फ ₹46,999 हो गई है. इतना ही नहीं, कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अतिरिक्त ₹2,000 का कैशबैक भी मिल सकता है. इस तरह आप इस फोन को प्रभावी रूप से महज ₹44,999 में घर ले जा सकते हैं. यह Flipkart पर अब तक का Galaxy S23 के लिए सबसे बेहतरीन ऑफर है, जिसे चूकना नहीं चाहिए!

Samsung galaxy s23 discount flipkart sale
Flipkart sale में Samsung Galaxy S23 पर धांसू डिस्काउंट source:- indianexpress

इनोवेटिव AI फीचर्स – Galaxy S23 के साथ स्मार्ट लाइफ का अनुभव लें!

Flipkart Big Saving Days सेल Galaxy S23 को और भी आकर्षक बना देती है, क्योंकि इस सेल में मिलने वाले Galaxy S23 में लेटेस्ट Samsung AI फीचर्स भी शामिल हैं. ये फीचर्स आपकी जिंदगी को काफी हद तक आसान बना देंगे. आइए इन खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं:

  • Circle to Search: किसी भी चीज की तस्वीर क्लिक करें और उस तस्वीर में मौजूद मुख्य चीज के बारे में जानकारी पाएं.
  • Live Translate: यह AI टूल किसी भी भाषा में होने वाली रियल-टाइम वॉइस और टेक्स्ट कन्वर्सेशन को ट्रांसलेट कर सकता है.
  • Galaxy AI Editing Tool: इस टूल के जरिए आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर सकते हैं, जिसमें इरेज करना, री-कंपोज करना और री-मास्टर करना शामिल है.
  • Interpreter: यह टूल लाइव कन्वर्सेशन का इंस्टैंट ट्रांसलेशन करता है, ताकि आप किसी भी भाषा को बोलने वाले व्यक्ति से आसानी से बातचीत कर सकें.
  • Transcript Assist: इस फीचर की मदद से आप किसी भी रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट कर सकते हैं.

और पड़ें :-Google Pixel 9 Pro की Real photos लीक! 16GB रैम और छोटा डिस्प्ले

एक नज़र Samsung Galaxy S23 स्पेसिफिकेशन्स पर :-

अब Flipkart Big Saving Days सेल के इस धमाकेदार डिस्काउंट का फायदा उठाने से पहले, आइए नजर डालते हैं Samsung Galaxy S23 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स पर:

डिस्प्ले: 6.1 इंच Dynamic AMOLED 2X, FHD+ (2340 x 1080 pixels), 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2 SoC
रैम: 8GB
स्टोरेज: 128GB और 256GB
रियर कैमरा: ट्रिपल कैमरा सिस्टम (50MP मेन + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 10MP टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा: 12MP
बैटरी: 3900mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Dheeraj Negi
Dheeraj Negihttps://chaiprcharcha.in/
Dheeraj Negi एक Working Professional हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर-साइंस में पूरी की है उनकी रूचि हमेशा से ही नए Gadgets और नयी टेक से रिलेटेड चीज़ों के बारे में पढ़ने और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न टेक से रिलेटेड ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles