अल्मोड़ा:- भतरौजखान के जंगल में गौवंश पशुओं की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय निवासी सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों के पास से हत्या में प्रयुक्त औजारों सहित एक पिक्अप बरामद की है। बताते चलें 3 मई को भतरौजखान के पास रिची-मोहनरी रोड के जंगल में गौवंश पशुओं के सिर, पैर सहित शरीर के अन्य अवशेष मिले थे। घटना के बाद पुलिस कप्तान देवेन्द्र पींचा ने सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने 72 घंटे में पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़े : वीडियो: दूनागिरी मंदिर तक पहुंची आग की लपटे, श्रद्धालुओं में मची भगदड़।
पुलिस कप्तान पींचा ने बताया की तीन आरोपी सलीम, इसराइल और इमरान को भतरौजखान में पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद स्थानीय युवक हरी सिंह कडाकोटी को पकड़ा। पींचा ने बताया तीनों आरोपियों ने घटना को 2 मई की रात अंजाम दिया उसके बाद ये रामपुर चले गए। पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 5000 (पांच हजार रूपये) देने की बात कही है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड नर्सिंग Uttarakhand Nursing प्रवेश 2024: आवेदन पत्र, परीक्षा तिथियां, काउंसलिंग