6.8 C
Uttarakhand
Friday, December 27, 2024

घर-घर में छाया Hinu vlogs, जाने कौन है पहाड़ की उभरती ब्लागर हिना फर्स्वाण, कितनी है महीने की कमाई?

बागेश्वर: यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं क्रिएटिविटी से लेकर एंटरटेनमेंट हर किस्म के वीडियो आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे कई युवाओं द्वारा अपने रीति रिवाज और क्षेत्र को दुनिया तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग भी बनाए जाते हैं जो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते है। ब्लॉग के माध्यम से युवा अपने क्षेत्र की संस्कृति और रीति रिवाज ,रहन-सहन खान-पान आदि के बारे में वीडियो अपलोड करते हैं।उत्तराखंड की एक उभरते हुए चेहरों में से एक ब्लॉगर है हिना फरस्वान जिनके ब्लॉग को खूब पसंद किया जाता है और उनके चैनल पर लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर भी है।बता दें कि हिना फरस्वान बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाले सरन गांव से आती हैं हिना अपने रोज की दिनचर्या और गांव में होने वाले कामकाज शादी ब्याह और रिती रिवाज को अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंच आती है हिना ने अपनी ब्लॉगिंग 2021 से शुरू की लेकिन बहुत कम ही समय में हिना ने वह मुकाम हासिल कर लिया। जिसको कई ब्लॉगर को हासिल करने में काफी वक्त लग जाता है अपने निरंतर ब्लॉगिंग और बेहतरीन वीडियोस के माध्यम से हिना के ब्लॉक को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत शादी के बाद की उनके ससुराल और पति ने उनका पूरा सहयोग किया।

प्रारंभिक शिक्षा और कमाई

आपको बता दें कि हिना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव की सरकारी स्कूल से ही प्राप्त की इसके बाद गांव से इंटरमीडिएट करने के पश्चात उनकी शादी हो गई थी। हिना ने अपना पहला वीडियो साल 2021 के अगस्त महीने में अपलोड किया था जिसके बाद लगातार वीडियो अपलोड करती चली गई और आज उनके चैनल पर कई लोग जुड़े हुए हैं अपनी कुमाऊंनी संस्कृति को लोगों तक पहुंचा कर हिना एक बेहतरीन कार्य कर रही हैं। आज तक हीना के यूट्यूब चैनल में 2.61 हजार सब्सक्राइबर है, इनकी प्रतिमाह की कमाई 1 लाख से ऊपर आती है, इनके वीडियो में 80 से 90 हजार यूजर आते है। अभी तक हीना ने 740 वीडियो अपलोड कर दी है।

हीना का व्यक्तिगत जीवन

बात अगर हिना फर्स्वाण के व्यक्तिगत जीवन की करें तो बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के ही सौंग गांव पोस्ट लोहारखेत निवासी घनस्याम सिंह के घर जन्म लेने वाली हिना ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की है। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका विवाह सरन गांव निवासी कार्तिक फर्स्वाण के साथ बीते 21 मई 2021 को हुआ। वर्तमान में वह ओपन यूनिवर्सिटी से प्राइवेट B.A. भी कर रही है। विवाह के उपरांत कार्तिक ने हिना को समय का सदुपयोग करते हुए छोटी-छोटी ब्लाग विडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने की सलाह दी। पति का यह मार्गदर्शन हिना को काफी पसंद आया और कुछ समय तक इस बारे में सीखने समझने के उपरांत अगस्त 2021 में उन्होंने अपनी पहली विडियो यूट्यूब पर अपलोड की‌। जिसे न केवल काफी लोगों ने यूट्यूब पर देखा बल्कि पसन्द भी किया। जिसके बाद हिना ने इसे अपना शौक बना लिया और अपनी मेहनत और लगन के बलबूते कुछ ही समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

यह भी पड़े: शक के कारण पति ने की पत्नी की हत्या, ट्रैवल बैग में डालकर जंगल में लेकर गया शव,किए कई टुकड़े।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles