जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को इंडियन आर्मी का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. पुंछ में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई है. कई जवान घायल हो गए हैं. बचाव अभियान जारी है और घायलों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. हादसे में कई जवानों के जख्मी होने की खबर है. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी: जीवनी, कविताएँ और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन
इसके पहले भी कई हादसों में सेना के जवानों ने गंवाई जान
इसके पहले भी ऐसे कई सेना के वाहनों के एक्सीडेंट की खबरें सामने आई है. साल 2023 में 29 अप्रैल को रजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिरी थी, जिसमें दो जवानों की मौत हुई थी. साल 2023 में 19 अगस्त के दिन सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिरी थी, जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड, आज इन 10 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट