15.8 C
Uttarakhand
Saturday, December 21, 2024

बड़ी खबर: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी।

नई दिल्ली: संसद परिसर में बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई तकरार और धक्का-मुक्की की घटना ने गंभीर मोड़ ले लिया है. बीजेपी ने पुलिस से की गई शिकायत में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने भी राहुल पर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बीजेपी सांसदों के खिलाफ शारीरिक दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले डॉ. अंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है।

बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी

बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मामले में आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर घटना की पूरी जांच करके राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश, हिंसा भड़काने और शारीरिक हमले के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि बीजेपी अपने सांसदों को बचाने और विपक्ष को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. कांग्रेस के सांसदों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह भी पड़े:Nothing OS 3.0 एंड्रॉयड 15 के साथ रोलआउट शुरू, नई सुविधाओं का अनूठा अनुभव

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles