प्रदेश में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी, नियामक आयोग ने जारी की नई दरें
देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दामों में वृद्धि की घोषणा की है। अब 100 यूनिट तक बिजली खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट लागू होंगे। यदि खपत 101 से 200 यूनिट तक पहुंचती है, तो यह 30 पैसे होगा और 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट लागू होंगे।
यह भी पड़े: लोक सभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में मतदान कल, जाने किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान?
उत्तराखंड में सोलर वाटर हीटरों पर छूट की भी घोषणा की गई है, जिसमें 50 लीटर के लिए 75 रुपये की छूट शामिल है। विद्युत नियामक आयोग के इस निर्णय के परिणामस्वरूप, बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। यूपीसीएल ने बिजली की कीमतों में 23 से 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की है।
यह भी पड़े: भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई-भांजे पर मुकदमा, प्रधान को पीटने का आरोप।