देहरादून: महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडकर पर फर्जी प्रमाणपत्र को लेकर लगे आरोपों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। एक मामला खत्म नहीं हुआ कि वही एक ऐसा ही मामला देवभूमि से सामने आ गया। आपको बता दे कि दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर उत्तराखंड की आईएएस अफसर नितिका खंडेलवाल भी चर्चाओं में हैं। लोग सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर रहे हैं, जिसमें उनकी दिव्यांगता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। आईएएस नितिका खंडेलवाल कोन रॉड डिस्ट्रॉफी रोग से पीड़ित हैं। यह आंख की गंभीर बीमारी है। इसमें इंसान की आंखों की रोशनी समय के साथ पूरी तरह खत्म हो सकती है। इसमें रेटिना की प्रकाश-संवेदी कोशिकाएं धीरे-धीरे खराब होने लगती हैं। बताया जाता है कि यह बीमारी 40 हजार लोगों में से एक को होती है।
यह भी पड़े:आलू, टमाटर और प्याज की आसमान छूती कीमतों से कब मिलेगी राहत?
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद अब उत्तराखंड के भी एक आइएएस का नाम तेजी से चर्चाओं में आया है। इंटनरेट मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि इस आइएएस ने भी गलत प्रमाणपत्र लगाकर परीक्षा पास की है। इसके साथ ही एक वीडियो भी तेजी से प्रचारित हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह अधिकारी कहीं से भी शारीरिक रूप से दिव्यांग नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नितिका का 2015 बैच की दृष्टिबाधित (वीआई) दिव्यांग कैटेगरी में चयन हुआ है। वीडियो में वह एक सिमूलेटर पर ड्राइविंग टेस्ट देती नजर आ रही हैं, जिसमें यूजर्स का आरोप है कि दृष्टि दिव्यांग होने के बावजूद चश्मा क्यों नहीं लगाया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया में लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
उन्होंने मीडिया में बताया कि यह वीडियो उनके एआरटीओ रुड़की के कार्यालय के निरीक्षण का है। तब वह वहां एसडीएम थीं। उनके चैनल पर यह वीडियो आज भी आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट हेडिंग के साथ उपलब्ध है, जिसे करीब 19 लाख लोग देख चुके हैं। उन्होंने मीडिया में कहा कि कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। यह उन्हें पता है कि वह कितना देख सकती हैं और कितना नहीं। अगर वह कुछ कर रही हैं या बिना चश्मे के टीवी देख रही हैं तो उन्हें किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यह सिर्फ वही समझ सकती हैं। मेडिकल बोर्ड इसके लिए सर्टिफिकेट देता है। इसलिए बोर्ड जवाबदेह है। लोग कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि अगर किसी को कोई दिव्यांगता है, तो उसे दिखाया जाना चाहिए? अगर किसी को कोई समस्या है और वह दिखाई नहीं दे रही है, तो उसका पता नहीं लगाया जा सकता है।
But Nitika Khandelwal RTO test has been saying a completely different story. Don’t know how many more people have forged their documents and snatched deserving condidate seats this needs to be investigated😓😓😓#upsc#UPSCscam https://t.co/XZaVFlQ7sl pic.twitter.com/Mgnv95c933
— Fact Fusion (@Factfusion78) July 13, 2024
कौन हैं IAS नितिका खंडेलवाल?
नीतिका खंडेलवाल उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली हैं. वह वर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. नीतिका ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई रुद्रपुर से ही की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली से बीए किया और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से एचआर में एमए किया. यूपीएससी परीक्षा में नितिका का रैंक 897 था. नीतिका इन दिनों देहरादून में कार्यरत हैं।