Mother’s Day 2024: 12 मई यानी कल को मदर्स डे 2024 है। हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में Mother’s Day के रूप में मनाया जाता है। मां से अपने प्यार का इजहार करने का.. अपनी जिंदगी में मां को उसकी अहमीयत बताने का… वो आपके लिए कितनी खास है.. ये एहसास कराने का ये बेहतरीन मौका है। आपकी भावनाओं को अलफाज़ देने के लिए आप कुछ प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का सहारा ले सकते हैं।
मां पर तो ना जाने कितनी कविताएं, कितने शेर लिखे गए हैं। यहां कुछ चुनिंदा पंक्तियां प्रस्तुत की गई हैं। एक बच्चा हर दिन मां को उनके स्नेह के लिए आभार नहीं दे पाता। ऐसे में मदर्स डे के तौर पर एक खास दिन मनाते हैं। इस दिन बच्चे अपनी मां को खास महसूस कराते हैं। इसके लिए वह मां को तोहफे देकर शुक्रिया कहते हैं। मां के लिए कुछ खास करके जैसे उन्हें घुमाने ले जाना, गिफ्ट देना या एक दिन उनके नाम करना ही काफी नहीं। उन्हें अपने दिल की बात शब्दों में जाहिर करें।
यह भी पड़े : रेलवे आरपीएफ (Railway RPF) कांस्टेबल (Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ऑनलाइन फॉर्म 2024
Happy Mothers Day wishes 2024!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है.
Happy Mothers Day 2024
मां के लबों पर कभी बद दुआ नहीं होती,
बस एक मां है, जो कभी खफा नहीं होती.
यह भी पड़े: WhatsApp को मिला बिल्कुल नया रूप! मजेदार चैटिंग का अब और भी बेहतर अनुभव
मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी. हालांकि, मातृत्व दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी. उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था. उसी समय से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाने लगा।
महीने के दूसरे संडे को ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मदर्स डे कि शुरुआत एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ने की थी. एना जार्विस को अपनी मां से बेहद लगाव था. जार्विस अपनी मां के साथ ही रहती थी और उन्होंने कभी शादी भी नहीं की थी. मां के गुजर जाने के बाद एना ने मां के प्रति प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की थी. इसके लिए एना ने इस तरह की तारीख चुनी कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आस-पास ही पड़े. उसी समय से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
यह भी पड़े: रेलवे आरपीएफ (Railway RPF) कांस्टेबल (Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ऑनलाइन फॉर्म 2024
यूरोप और ब्रिटेन में कई प्रचलित परम्पराएं हैं, जहां ईस्टर संडे के 3 सप्ताह पहले महीने के चौथे रविवार का दिन मां के सम्मान में मनाया जाता है, जिसे मदरिंग सन्डे कहा जाता है. यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे कहा जाता है, तो वहीं ईसाई समुदाय से जुड़े बहुत लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और कनाडा मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाते हैं।