तमिलनाडु: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने Group 2 परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम ऑनलाईन जारी किए गए है TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर, जिन-जिन उम्मीदवार ने यह परीक्षा दि है वह अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://tnpsc.gov.in पर जाकर देख सकते है।
TNPSC ने ग्रुप 2, 2A परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। इसमें 2,327 रिक्तियों के लिए ग्रुप 2, 2ए परीक्षा में लगभग 5.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बता दे कि, यह परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित हुईं थी और अब इसके परिणाम टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://tnpsc.gov.in पर घोषित हो चुके हैं, जिसे आप अपना रोल नंबर दर्ज करके प्राप्त कर सकते हैं।
TNPSC Group 2 Result 2024: रिजल्ट प्राप्त करने की प्रकिया
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://tnpsc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जानें के बाद ‘click here to view the result’ नामक लिंक पर क्लिक करें।
फिर ग्रुप 2 प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट चुनें।
इसके बाद अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसके बाद रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।