कानपुर: चक्रवाती तूफान ने शाम के समय सदर तहसील व तिर्वा क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। धान, मक्का समेत कई फसलें तूफान व बारिश से नष्ट हो गई। बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े। इससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। कई पेड़ जड़ से उखड़ गये तो मां दुर्गा के लगे पंडाल उखड़ कर दूर जा गिरे।शनिवार की शाम अचानक चक्रवाती तूफान ने सदर तहसील क्षेत्र के गांव सहजापुर, सठियापुर, प्रेमपुर नेरा, बल्लापुर, रौनी, मलिकापुर व तिर्वा तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा, व ठठिया के निकट जमकर तबाही मचाई।
यह भी पड़े:ग्वालियर में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बांग्लादेश की बैटिंग
आपको बता दे कि कन्नौज में चक्रवाती तूफान ने तहसील क्षेत्र में रविवार को कहर बरपाया। खेतों में खड़ी धान, मक्का समेत कई फसलें तूफान व बारिश से नष्ट हो गईं। तूफान में तेज हवा के झोंको से पोल टूट कर गिर पड़े। इससे बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। कई पेड़ उखड़ गये, तो कई जगहों पर नवरात्रि के पर्व में लगे मां दुर्गा के पंडाल हवा के झोंकों में उखड़ गए।
शनिवार की शाम अचानक आए चक्रवाती तूफान ने तहसील क्षेत्र के फखरपुर बरेवा, दन्नापुर्वा, उदईपुर्वा, भुन्ना ,जनेरी, भिखनीपुर्वा, चंदौली, इनायतपुर, होलेपुर, भदौसी, बसाऊनपुर्वा, ठठिया, बेहटा, अचनकापुर, गढिया, कुरशारा, दौलतपुर गांव में जमकर तबाही मचाई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खड़ी धान व मक्का की फसलें नष्ट हो गईं। आलू की बुआई कर चुके थे उनके खेत में पानी भर गया। मकानों के टीनशेड उखड़ कर दूर जा गिरे।
यह भी पड़े:गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो कार, एक की मौत, चार घायल।