10.8 C
Uttarakhand
Monday, February 10, 2025

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामोत्थान (रीप) द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर व परियोजना द्वारा निर्मित ऐपण यूनिट का किया गया निरक्षण।

अल्मोडा: जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के लिए संचालित रुरल इंटरप्राइजेज एक्सलेरेशन प्रोजेक्ट (रीप) के तहत व्यवसाय बढ़ाने हेतु एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट बनाए जा रहे है। इसी के अंतर्गत हवालबाग में आज मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी के द्वारा ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और ऐपण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारिता की व्यवसाय बढ़ाने एवं उच्च गुणवत्ता की पैकेजिंग हेतु निर्देशित किया गया व यूनिट में कार्यरत महिलाओं के भुइरा जैम हिमाचल प्रदेश का शैक्षिक भ्रमण हेतु एवं आनलाईन प्रचार-प्रसार व विक्रय करने को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी निरीक्षण करते हुए
मुख्य विकास अधिकारी निरीक्षण करते हुए

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अल्मोड़ा आर्ट व क्राफ्ट सेन्टर (अलंकृता) का निरीक्षण किया। ऐपण यूनिट हवालबाग के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराहना की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर्ट डिजाइन का काम करने वाले लाभार्थियों से मुलाकात एवं पारम्परिक ऐपण, ऐपण साड़ी, ऐपण चौकिया, करवा चौथ थालियों के बारे में विशेष चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामोत्थान (रीप) द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर व परियोजना द्वारा निर्मित ऐपण यूनिट का किया गया निरक्षण।

अधिकारी द्वारा आर्टिस्टों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण करवाने हेतु कहा गया तथा निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी हवालबाग,जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेशन ग्रामोत्थान संदीप सिंह एवं आजीविका समन्वयक भारत गैरोला हवालबाग एवं समस्त सहकारिता स्टाफ उपस्थित रहे। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को सहकारिताओं एवं समस्त सहकारिता केंद्रों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।

यह भी पड़े:द्वाराहाट वनक्षेत्र अन्तर्गत मनाया जा रहा है वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"