17.6 C
Uttarakhand
Sunday, December 15, 2024

SSC जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड।

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. फाइनल रिजल्ट के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए एसएससी द्वारा कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39,375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि 845 उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट अदालती आदेश/संदेहास्पद कदाचार के कारण रोक दिए गए हैं।

SSC GD Final Result 2024: ऐसे हुआ कैंडिडेट्स का चयन

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)

मेडिकल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन

SSC GD Constable Final Result 2024: कितने पद भरे जाएंगे?

इस भर्ती अभियान के तहत कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 46,617 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 12076 पद बीएसएफ के लिए, 13632 पद सीआईएसएफ के लिए, 9410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1926 पद एसएसबी के लिए, 6287 पद आईटीबीपी के लिए, 2990 पद असम राइफल्स के लिए और 296 पद एसएसएफ के लिए आरक्षित हैं।

SSC GD Final Result 2024: कब हुई थी परीक्षा ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2024 से 7 मार्च, 2024 तक और 30 मार्च, 2024 की अवधि में किया गया था।

कैसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.gov.inपर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर, “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) की भर्ती – अंतिम परिणाम की घोषणा” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसकी जांच करें और डाउनलोड करें।

स्टेप 4. रिजल्ट की जांच करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

यह भी पढ़ें:उर्दू शायरी का बेमिसाल सितारा: जॉन एलिया की ज़िंदगी और उनकी शायरी

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles