10.9 C
Uttarakhand
Wednesday, March 19, 2025

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में सिस्टम पर नहीं चलेगा सोशल मीडिया, जानिए क्यों…

देहरादून: उत्तराखंड के सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम हाल ही में 2 अक्टूबर को आईटीडीए (Information Technology Development Agency) के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले के बाद उठाया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह साइबर हमला कहां से और किसने किया है. राज्य और केंद्रीय एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं और साइबर विशेषज्ञों की टीम इस पर काम कर रही है।

आईटी सचिव नितेश झा ने मंगलवार को आईटीडीए मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इस हमले की पुष्टि की थी और इसे ‘रैनसमवेयर अटैक’ बताया था. उन्होंने कहा था कि साइबर अटैक देश-विदेश में आम हो गए हैं और उत्तराखंड में यह पहला मामला है. हमले के दौरान सबसे पहले पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल को निशाना बनाया गया, जिसके जरिए मालवेयर डाटा सेंटर में प्रवेश कर गया।

वही दूसरी ओर सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में स्टेट डाटा सेंटर बना हुआ है। इस सेंटर में प्रदेश की आईएफएमएस, सीसीटीएनएस समेत तमाम वेबसाइटों का डाटा सुरक्षित किया गया है। नियम है कि साइबर हमले के प्रति व्यवस्थाओं की मजबूती परखने के लिए हर तीन माह में डाटा सेंटर का सिक्योरिटी ऑडिट किया जाए। इसके उलट पिछले दो साल से डाटा सेंटर का सिक्योरिटी ऑडिट ही नहीं किया गया है।

बिना सिक्योरिटी ऑडिट शुरू नहीं करेंगे वेबसाइट

सचिव आईटी नितेश झा ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन विभागों की वेबसाइटों का सिक्योरिटी ऑडिट नहीं हुआ है, उन्हें किसी सूरत में शुरू नहीं किया जाएगा। आईटीडीए परिसर में ही निक्सी की टीम भी मौजूद है, जिसकी मदद से सिक्योरिटी ऑडिट कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी विभाग की नई वेबसाइट को तब तक बैकअप नहीं मिलेगा जब तक कि उसका ऑडिट न हो।

टल गया बड़ा नुकसान

आईटी सचिव नितेश झा ने बताया कि समय पर हस्तक्षेप से बड़ा नुकसान टल गया और डाटा सेंटर के सभी सिस्टमों को दुरुस्त कर लिया गया है. वर्तमान में सभी सरकारी कंप्यूटर सिस्टम एक तरह से आइसोलेशन में काम कर रहे हैं, जिससे भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके.इस घटना के बाद आईटी सचिव और आईटीडीए निदेशक निकिता खंडेलवाल ने केंद्र और राज्य के तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम के साथ सिस्टम सुधार कार्य की निगरानी की।

यह भी पड़े: रतन टाटा का सफर, रतन टाटा के जीवन की दिलचस्प बातें, जिन्हें आप नहीं जानते!

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

104FansLike
26FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles