देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। जिसके साथ साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है, अब चारों ओर बर्फबारी तेज हो गई है। हिमपात के चलते लगातार प्रदेश का तापमान लुढ़क रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसी चोटियों पर तो आलम ये है कि यहां तापमान माइनस में पहुंच गया है। आपको बता दे कि उत्तराखंड की सबसे फेमस जगह औली में भी मौसम बदल गया है। यहां बर्फबारी से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि औली में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है।
यह भी पड़े: देवभूमि का नाम हुआ रोशन, आंचल और कनिका का कथक में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम।
बर्फ के गिरते ही लगातार ठंडक बढ़ रहा हैं। आलम ये हो गया है कि अब झरने और नाले में पानी जम जा रहा है। इधर, बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में करीब एक घंटे तक बाधित रहा। यहां हाईवे पर आया मलबा दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। हाईवे पर हनुमान चटटी से आगे बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो गया है। जोशीमठ-औली और चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर भी बर्फ जम जाने से वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। औली की सुंदरता को देखने के लिए अब धीरे-धीरे पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं।
यह भी पड़े: नैनीताल और भवाली के लिए खुशखबरी: कूड़े से होगी आमदनी