Home राज्य देवभूमि का नाम हुआ रोशन, आंचल और कनिका का कथक में गिनीज...

देवभूमि का नाम हुआ रोशन, आंचल और कनिका का कथक में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम।

0

हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड में हररोज नई नई खबर सामने आती रहती है आज एक ऐसी ही खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहा एक तरफ बेटियो को नीचा दिखाया जाता है तो कही बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का डंका बजाने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन चर्चा में रहते हैं इसी कड़ी में आज आपको हल्द्वानी की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जी हा आपने सही सुना खबर हल्द्वानी से है हल्द्वानी की आंचल जोशी और कनिका तिवारी ने कथक में अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है।

यह भी पड़े: विकासखंड द्वाराहाट में जैविक रंगों को बनाने की ट्रेनिंग का हुआ समापन।

 

आपको बता दे की मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से नृत्य समारोह के 50वें स्वर्ण जयंती के अवसर पर खजुराहो में आयोजित कथक कुंभ में देशभर की 1500 से अधिक कथक कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इनमें उत्तराखंड के हल्द्वानी से आंचल जोशी और कनिका तिवारी ने भी प्रतिभाग किया। बालिकाओं ने शानदार कथक का प्रदर्शन करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। आंचल जोशी और कनिका तिवारी हल्द्वानी के नुपूर नृत्य कला केंद्र की छात्राएं रही हैं। दिल्ली से कथक में मास्टर डिग्री हासिल की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के उपरांत आंचल जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय गौंजाजाली बिचली निवासी अपने दादाजी समाजसेवी अमरनाथ जोशी और दादीजी समाजसेवी मुन्नी जोशी को दिया है।

 

यह भी पड़े: मुहर लगने के बाद उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी, पड़े पूरी खबर।

आंचल ने संगीत की शुरूआती बारीकियां कुंती कला केंद्र हल्द्वानी’ से सीखी और नुपूर कला केंद्र में आगे की पढाई की। आंचल ने कहा परिवार में संगीत का माहौल था, इसलिए उन्हें कथक में आगे बढने और भरपूर रियाज करने में किसी तरह की समस्या नहीं आई। पिता समाजसेवी दीप चंद्र जोशी, मां सुमन जोशी और परिवारजनों का भरपूर सहयोग उन्हें लगातार मिलता रहा।

यह भी पड़े: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अनुबंध से किया बाहर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version