मेरठ हत्याकांड: पति सौरभ की हत्या में मेरठ जिला जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल नशे की लत के कारण बेचैन हो रहे हैं। जेल में आने के बाद जब उन्हें नशा नहीं मिला, तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। दोनों को बेचैनी, घबराहट और दौरे पड़ने लगे। स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने तुरंत उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज शुरू हो चुका है।
पहले ही दिन किया हंगामा, पड़ा दौरा
जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान और साहिल दोनों को हाल ही में जेल में लाया गया था। जैसे ही नशे की सप्लाई बंद हुई, तो दोनों की हालत बिगड़ने लगी। पहले ही दिन उन्होंने नशे के लिए हंगामा कर दिया और उनके शरीर में नशे की कमी से होने वाले शारीरिक और मानसिक लक्षण दिखने लगे। साहिल को अचानक दौरा पड़ गया, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया।
बैरक में रखी गई विशेष निगरानी
जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है। दोनों को जेल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है।
डॉक्टरों की सलाह और उपचार जारी
जेल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि नशे के आदी लोगों को अचानक इससे दूर करने पर उनका मानसिक और शारीरिक संतुलन बिगड़ सकता है, इसलिए मुस्कान और साहिल दोनों का इलाज धीरे-धीरे किया जा रहा है, ताकि वे बिना किसी गंभीर समस्या के इस लत से बाहर निकल सकें। उनके खानपान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है।
खाने-पीने में भी दोनों कर रहे ना-नुकुर
जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दीं। बताया जा रहा है कि दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में भी सामने आया था कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं। ड्रग्स, शराब और बीयर का रोजाना सेवन करना दोनों की आदत बन चुकी थी। नशा करने के बाद ही दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपे थे और गर्दन भी अलग कर दी थी। साहिल के घर से तो बीयर की बोतलें भी बरामद की गई थीं।
दोनों में दिख रहे अल्कोहल विड्रॉल के लक्ष्ण
शिमला व कसोल ले जाने वाले कैब चालक ने भी दोनों के नशा करने की बात पुलिस को बताई थी। दोनों ने रास्ते में और होटल में शराब की बोतल मंगाई थीं। बीयर भी पी थी। बताया गया कि बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को साहिल और मुस्कान को नींद नहीं आई। दोनों रातभर अपनी-अपनी बैरक में करवटें बदलते रहे। यह बात बंदी रक्षकों और जेल स्टाफ ने जेल वरिष्ठ अधीक्षक को बताई तो उन्होंने दोनों हत्यारोपी से बातचीत की। इसके बाद दोनों ने लंबे समय से नशा करने की बात कबूली है। दोनों में अल्कोहल विड्रॉल के लक्षण देखे गए हैं। इसके बाद दोनों को जेल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें रिलेक्स के लिए कुछ दवाएं दीं। यह भी सामने आया है कि अभी तक दोनों से मिलने के लिए जेल में कोई भी परिजन और रिश्तेदार या परिचित नहीं पहुंचा है।
यह भी पड़े: लड़की ही बदतमीज थी हमारी’ मेरठ में पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने खोल दी पूरी पोल।