अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड पुलिस को सफलता मिली है आपको बता दे कि रानीखेत तहसील के ऐना गांव और बग्वालीपोखर के बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप को पकड़ा है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मौके से करीब 120 शराब की अवैध पेटियां बरामद की हैं. शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पड़े: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज अल्मोड़ा में किया प्रदर्शन।
जनपद अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में रानीखेत पुलिस तहसील क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी उसके हाथ बड़ी सफलता मिली है।
यह भी पड़े: रांची टेस्ट पर भारत का कब्जा, टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे।
पूछताछ में चालक द्वारा उक्त अवैध शराब तस्करी के उद्देश्य से लेकर जाना बताया गया। बरामदगी के आधार पर वाहन चालक/अभियुक्त कुन्दन सिंह कनवाल को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली रानीखेत में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत FIR पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
कुन्दन सिंह कनवाल,
उम्र- 34 वर्ष
पुत्र भूपाल सिंह कनवाल, निवासी लोअर मालरोड खत्याड़ी, अल्मोड़ा
बरामदगी
120 पेटियों में कुल 5760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का
कीमत– 5,18,400/- रुपये
पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री बलबीर सिंह, कोतवाली रानीखेत
- उ0नि0 श्री सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी
- उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ
- हेड कानि0 श्री मनोज तिवारी, कोतवाली रानीखेत
- कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ
- कानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ
- कानि0 श्री दीवान सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
- कानि0 श्री विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ
- होमगार्ड श्री हरीश फर्त्याल, कोतवाली रानीखेत