रांची टेस्ट: टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है, यानी पांच मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है। ध्रुव जुरेल ने टॉम हार्टले की बॉल पर दो रन लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) ने दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगाए। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। गिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पड़े: वीडियो: एनआरएलएम समूह के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही जैविक रंगों को बनाने की ट्रेनिंग।
टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग आगे बढ़ाई। इससे पहले, इंग्लिश टीम तीसरे दिन के तीसरे सेशन में दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर भारत को 192 रन का टारगेट मिला। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 353 और भारतीय टीम 307 रन पर ऑलआउट हुई।
यह भी पड़े: चट शादी, पट रजिस्ट्रेशन कर रहे है युवा, इस तरह करे रजिस्ट्रेशन।
आपको बता दे कि इस दौरान नंबर तीन पर उतरे शुभमन गिल डटे रहे और उन्होंने नंबर सात पर उतरे ध्रुव जुरेल के साथ छठे विकेट के लिए 72* रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई. इस दौरान गिल ने 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक (52*) जड़ा. वहीं, जुरेल ने 2 चौकों की मदद से 39* रन बनाए।