चमोली: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। भगवान विष्णु के बदरीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में पूजा-अर्चना और वैदिक पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई है। तेल-कलश यात्रा की तिथि 25 अप्रैल को तय हुई है। परंपरागत रूप से बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा महाशिवरात्रि के दिन होती है।
राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने टिहरी राज सिंहासन के प्रमुख महाराज मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली के हिसाब से नक्षत्रों की ग्रह-दशा की गणना करते हुए शुभ तिथि का निर्धारण किया। जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की शुभ तिथि की घोषणा की।
इसे भी जाने : WhatsApp Latest Update:- ये new फीचर देगा users को और भी control
आपको बता दे की कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर मुकुंदानंद महाराज डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, पुष्कर जोशी भास्कर डिमरी, राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, अनुसचिव धर्मस्व रमेश रावत, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़, माधव नौटियाल, संजय डिमरी, ज्योतिष डिमरी आदि मौजूद रहे।