गर्दन धड़ से अलग…सड़क पर बहता खून…देहरादून ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा।
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बार फिर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि राज्य की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है। देहरादून में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा को कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
ONGC चौक पर हुआ हादसा
मिली खबर के मुताबिक, जिस इनोवा कार की कंटेनर से टक्कर हुई उसमें 7 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 1 अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार कार बल्लूपुर की तरफ से कैंट की ओर जा रही थी। ONGC चौक पर कंटेनर के साथ कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद कार दूर तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट कोतवाली पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया।
मृतक
1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड
4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड
5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून
5-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी राजपुर रोड
घायल
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड
यह भी पढ़ें:12 नवंबर 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।