अजय टम्टा के नामांकन में पहुंचे पुष्कर सिंह धामी
अल्मोड़ा । 22 मार्च को भाजपा ने दो सीटों से नामांकन कर चुनाव की विधिवत दावेदारी कर दी है। हरिद्वार सीट से त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में पहली बार ऑनलाइन पर्चा भरा तो अल्मोड़ा में निवर्तमान सांसद अजय टम्टा ने चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन के समय टम्टा के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बिशन सिंह चुफाल, विधायक प्रमोद नैनवाल, विधायक सुरेन्द्र गड़िया आदि मौजूद रहे।
यहां बता दें की सीएम धामी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा की चंपावत सीट से विधायक हैं। इस वीआईपी सीट को जीताने के लिए खुद सीएम पूरा जोर लगा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि मोदीजी को देवभूमि से बेहद लगाव है, यहां की जनता भाजपा को इस बार सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए विजय दिलाएगी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: कर्मचारियों के लिए बने 2 ट्रेनिंग सेंटर
सीएम धामी बोले उत्तराखण्ड मोदी जी का परिवार
अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखण्ड हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार है। मोदी जी का राज्य से बहुत गहरा लगाव है अबकी बार नरेन्द्र भाई मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में उनका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ेगा। यहां की पांचों सीटो सें भाजपा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेगी।
(वीडियो विवरण : कुमाउनी बोली में भाषण देते CM धामी )
यह भी पढ़ें : 24 मार्च तक उत्तराखंड में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी।