देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में आज मौसम शुष्क रहने की अंदेशा है. पर्वतीय जिलों में बारिश होने से लोगों को परेशानियां बढ़ सकती है. प्रदेश में इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराया, बनी पहली बार विश्व चैंपियन।
उधर, आज पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि, इस डेट तक भरें फॉर्म!
विक्रम सिंह का कहना है 17 जनवरी को मौसम साफ रहने के बाद 18 जनवरी से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम फिर करवट लेगा। जिसमें खासकर उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़ चंपावत,अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें :दर्दनाक मौत: गाजियाबाद में सुबह 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, मां, 2 बच्चे समेत 4 जिंदा जले।