अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के बाड़ीबगीचा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक सना जीशान निवासी बाड़ीबगीचा अल्मोड़ा ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी पिथौरागढ़ निवासी जीशान बख्श पुत्र हबीब बख्श से नौ जुलाई 2017 को हुई थी। आरोप है कि ससुर उसे व्हाट्सएप के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता सना जीशान निवासी बाड़ीबगीचा अल्मोड़ा ने तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह नौ जुलाई 2017 को जीशान बख्श पुत्र हबीब बख्श निवासी सिमलगैर बाजार नगरपालिका चौक के पास पिथौरागढ़ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे कम दहेज देने की बात कहकर सास ससुर ताने देने लगे। आरोप लगाया कि 26 नवंबर की रात में उसके पति ने उसे मौखिक रूप से तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। 27 नवंबर को वह अपने मायके अल्मोड़ा आ गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:17 दिसंबर से रामनगर की तर्ज पर मोहान में होगी वन सफारी, विधायक महेश जीना करेंगे उद्घाटन।