रुद्रप्रयाग: मौसम में आए बदलाव से अप्रैल में ठंड लौट आई है। बारिश और ओलावृष्टि से राज्यभर पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ धाम में आज सुबह से बर्फबारी हो रही है। बीते दो दिनों से बिगड़े मौसम ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन पर्वतीय जिलों में राहत की बारिश आफत बनकर आई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं व तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जबकि, प्रदेशभर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
वर्षा के साथ चलीं तेज हवांए
चमोली जनपद में शुक्रवार सुबह से धूप खिलने के साथ ही दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर लगभग तीन बजे बाद जिले के कई स्थानों पर वर्षा व तेज हवाएं चलीं। वर्षा के चलते घरों ,दुकानों में पानी घुसने के साथ ही ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।
पोखरी बैंड पर सड़क पर गिरा पेड़
गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास पेड़ गिरने से एक घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने पेड़ को काटकर यातायात को सुचारु किया। फायर सर्विस गोपेश्वर को सुबह लगभग सात बजे सूचना मिली कि गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची व टीम ने वुड कटर की सहायता से पेड़ को काटकर सड़क किनारे किया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो पाया।
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2025: इसी सप्ताह ऑनलाइन जारी होगी मतदाता सूची, नौ जिलों के बैलेट पेपर भिजवाए गए