रानीखेत: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बद्रीव्यू नई बस्ती में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया. सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में देर रात्रि आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देर रात 2 बजे करीब आग पर काबू पाया गया। कबाड़ होने की वजह से आग बेकाबू हो रही थी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: महाकुंभ मेले में लगी आग, सेक्टर 19 में धू-धूकर जल गए टेंट, मची अफरातफरी
आपको बता दें कि रानीखेत के बद्रीव्यू नई बस्ती में एक कबाड़ के गोदाम में विगत रात्रि आग लग गई. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी सूचना फायर सर्विस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत रानीखेत के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची. आग रहमत हुसैन के कबाड़ के गोदाम में लगी हुई थी, गोदाम ढलान में था. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि इससे निकट के आवासीय मकान को भी खतरा पैदा हो गया था। अंधेरा होने और तीव्र ढलान होने के कारण मौके तक पहुंचना दमकल कर्मियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था।
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश का नागरिक 6 महीने पहले आया मुंबई…पुलिस ने बताई सैफ पर हमला करने वाले की कुंडली।