दक्षिण कोरिया: साउथ कोरिया में बड़ा हादसा हो गया है। दक्षिण कोरिया में 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया, जिससे ये हादसा हुआ है। रायटर्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान रनवे से उतरा। ये विमान जेजू एयरवेज का था। इसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था
साउथ कोरिया में विमान कैसे हुआ क्रैश?
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, रविवार सुबह 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयर का विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से उड़ान भरने वाला यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश के वक्त रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लग गई और विमान के कुछ हिस्सों में धुआं और आग फैल गई।