अल्मोड़ा: नकाबपोश बदमाश ने दिल्ली की युवती के साथ रेप किया है। ये सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत छावनी क्षेत्र में घटी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी एक युवती कुछ दिन पूर्व ही अपने रिश्तेदार के यहां रानीखेत आई हुई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक रविवार रात वह किसी कार्यक्रम के चलते घर से बाहर थे। युवती घर पर अकेली थी। देर रात टोपी और काला नकाब पहनकर एक बदमाश उनके घर में घुस आया था, उस नकाबपोश बदमाश ने दिल्ली से आई युवती से रेप किया। इससे पहले की युवती कुछ कह पाती आरोपी मौके से फरार हो गया। भय के मारे युवती ने घटना की सूचना फोन से रिश्तेदारों और परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें: तुलसी पूजन 2024: पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त जानकर बनाएं इसे खास!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि एक युवती ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात युवक ने रविवार की रात में उसके घर में घुरकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था पुलिस ने कई जगह छापे मारे और मामले की पड़ताल करते हुए इस मामले में प्रशांत मेहता निवासी ग्राम सूफी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जबरन घर में घुस गया था और उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड, आज इन 10 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
![अल्मोड़ा: नकाबपोश बदमाश ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे। 1 Follow us on Google News](https://chaiprcharcha.in/wp-content/uploads/2024/04/google-news-icon.png)
![अल्मोड़ा: नकाबपोश बदमाश ने दिल्ली की युवती के साथ किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे। 2 Follow us on WhatsApp Channel](https://chaiprcharcha.in/wp-content/uploads/2024/04/whatsapp-channel-icon.png)