सल्ट: विधानसभा सल्ट में विधायक महेश जीना के प्रयासों से निर्माण खंड लो. नि. वि के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति मिल गई हैं। इसमें विकास खंड स्याल्दे के चक्करगांव से घुघुति मोटर मार्ग पर विभिन्न क्षतियों का पुनः निर्माण कार्य, पैसिया से मल्ला गड़कोट मोटर मार्ग में मलबा सफाई का कार्य, बौड़ मल्ला से बौड़ तल्ला मोटरमार्ग में क्षति अवसंरचनाओं के पुननिर्माण का कार्य, पीपना महैत से डनगुला मोटर मार्ग में क्षति अवसंरचनाओं के पुननिर्माण एवं मलबा सफाई का कार्य, वल्मरा से गुदलेख मोटर मार्ग में मलबा सफाई का कार्य, विकासखंड स्याल्दे के जौरासी से घन्याल (ग्वालवीना) में क्षतिग्रस्त मार्ग के विभिन्न क्षतियों का पुनः निर्माण कार्य आदि हैं। विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति पर विधायक जीना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया हैं।