अल्मोड़ा: शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर लोग अब जागरूक होने लगे हैं। खासकर शहरी क्षेत्रों में शादी के तत्काल बाद नवविवाहित जोड़े अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन करने पहुंच जाते हैं। आपको बता दे कि प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण अनिवार्य हो गया है। जिसके बाद जागरूक होने लग गए है।
इसका असर सभी जगह दिखने लगा है। लोग विवाह पंजीकरण के लिए आगे आने लगे हैं। बागेश्वर में अब तक इस महीने 57 लोग शादी रजिस्टर्ड कर चुके हैं जबकि 104 लोगों ने जनवरी में पंजीकरण कराया था। वही अल्मोड़ा में 18 दिनों में 360 जोड़ों ने पंजीकरण कराया है। अल्मोड़ा जिले में जिला मुख्यालय और रानीखेत में उप निबंधक कार्यालय संचालित हैं। युसीसी बिल पास होते ही दोनों कार्यालयों में विवाह पंजीकरण के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छह फरवरी को यूसीसी बिल पास होने के बाद विवाह पंजीकरण के आंकड़ों में उछाल आया है।
यह भी पड़े: बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक 17 दिन बाद दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, लाया जा रहा है उत्तराखंड।
इस तरह कराएं विवाह पंजीकरण
- विवाह पंजीकरण कराने के लिए दंपती को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- पति-पत्नी के पास हाईस्कूल प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की कॉपी होनी चाहिए।
- हाईस्कूल पास नहीं होने पर जन्म प्रमाण पत्र लगाना होगा।
- दो गवाह, ग्राम प्रधान का लिखित प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड भी लगेगा।
- फार्म ऑनलाइन होने के बाद फाइल सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा होती है।
दंपती को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दो गवाहों के साथ बुलाया जाएगा। दंपती के दस्तावेज, बायोमैट्रिक सत्यापन कर विवाह प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है।
यह भी पड़े: फिर यूट्यूब पर आया इंदर आर्य का लोकगीत गुलाबी शरारा।