Home मनोरंजन फिर यूट्यूब पर आया इंदर आर्य का लोकगीत गुलाबी शरारा।

फिर यूट्यूब पर आया इंदर आर्य का लोकगीत गुलाबी शरारा।

0

देहरादून:  देवभूमि उत्तराखंड के सभी इंदर आर्य के लोकगीत के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है की इंदर आर्य का सुपरहिट गीत गुलाबी शरारा एक बार पुनः यूट्यूब में वापस आ गया है। जी हा आपने सही सुना उत्तराखंड सहित देश-दुनियां के 14 करोड़ से अधिक लोगों की पसंद बन चुका लोकगायक इंदर आर्या का हिट कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा फिर से यूट्यूब में लौट आया है। शनिवार शाम करीब सात बजे जैसे ही यह यूट्यूब पर सर्च करते हुए नजर आया तो यूजर्स में उत्साह छा गया।

IMG 20240224 WA0011 फिर यूट्यूब पर आया इंदर आर्य का लोकगीत गुलाबी शरारा।

यह भी पड़े: नौबारा के नैथना गांव में बसा यह अद्भुत मंदिर, जाने पूरा इतिहास।

इसके बाद देश दुनियां के सेलिब्रिटी सहित उत्तराखंड मूल के बॉलीवुड कलाकारों ने रील बनाई। यहां तक कि देश-दुनियां के सोशल मीडिया इंफ्लून्सर ने रील बनाई। हाल ही में एक पुराने गढ़वाली गीत की धुन की कॉपी होने की वजह से यूट्यूब ने इस गीत को हटा दिया तो पहाड़ के लोकसंगीत जगत में भूचाल आ गया। इंटरनेट मीडिया में लोकगायक इंदर आर्या के समर्थन में मुहिम छिड़ गई। मामला कानूनी स्तर तक पहुंच गया था।

यह भी पड़े: बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक 17 दिन बाद दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, लाया जा रहा है उत्तराखंड।

माह अगस्त 2023 में उत्तराखंड चैनल पर लांच हुआ गुलाबी शरारा गीत उत्तराखंड के लोकगीतों में पहला गीत बना, जो अब तक 14 करोड़ से अधिक लोगों की पसंद बन चुका है। नेपाल की कलाकार भाविका प्रधान के इसमें रील बनाई तो यह इंस्टाग्राम में ट्रेंड कर गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version